मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने डकैती के नगद रुपयों के साथ एक वांछित आरोपी व तार चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार ने मुखबिर की सूचना पर डकैती के 25 सौ रुपए नगद के साथ वांछित आरोपी सुजीत यादव पुत्र संगमलाल यादव निवासी लटकहा थाना करछना व चोरी के एनटीपीसी के बिजली के तार चुराने वाले दो चोरों दिनेश कुमार पुत्र नेब्बूलाल व राकेश कुमार पुत्र रामदुलार निवासी डीह कोहड़ार थाना मेजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि डकैती के नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार सुजीत यादव के खिलाफ थाना करछना व थाना मेजा मे आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एनटीपीसी मे बिजली तार चोरों को भी तार के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।