सभी सेंटर 30 बेड के होंगे, चाका के ट्रामा सेंटर का भेजा प्रस्ताव
शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में भी बढ़ाई जाएगी स्वास्थ्य सुविधाएं
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 को लेकर अब तैयारियां तेज होने लगी हैैं। खासतौर पर दीर्घकालीन परियोजनाओं को लेकर कवायद बढ़ गई है। महाकुंभ से पहले शहर की ओर आने वाले लगभग सभी हाईवे पर ट्रामा सेंटर बनाए जाएंगे। इससे राजमार्गों पर होने वाले हादसों में घायलों को समय से समुचित इलाज मिल सकेगा। शासन से जिले में पांच ट्रामा सेंटर के निर्माण की मंजूरी मिली है। प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर चाका, वाराणसी मार्ग पर हंडिया, गोरखपुर मार्ग पर फूलपुर, अयोध्या मार्ग पर सोरांव व लखनऊ मार्ग पर कौडि़हार में 30-30 बेड के ट्रामा सेंटर बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी, जिसमें लिफ्ट भी लगेगी। इसमें 24 घंटे इमरजेंसी सेवा मिल सकेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती होगी। इसके साथ ही जिले के सभी सीएचसी का विस्तार किया जाएगा। इन सीएचसी में 20-20 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त वार्ड भी बनेंगे और अलग से चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ की तैनाती होगी। ट्रामा सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी निर्माण निगम को सौंपी गई है। निगम ही ऐस्टीमेट भी तैयार कर रहा है। यमुनापार में चाका ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सीएमओ डा.नानक सरन ने बताया कि सीएचसी चाका परिसर में ही सेंटर बनेगा। पुराने भवन को ध्वस्त किया जाएगा। जगह कम पड़ेगी तो ब्लाक की जमीन भी ले ली जाएगी। सबसे पहले चाका के ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने बताया कि महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की तैयारी है। इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। सभी हाईवे पर ट्रामा सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। कई अन्य बड़े अस्पतालों को उच्चीकृत भी किया जाएगा।