प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक युवक का शव नाले में मिला। शुक्रवार की सुबह मऊआइमा थाना क्षेत्र के गमरहटा गांव में स्थित नाले में युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक के शरीर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस युवक के शिनाख्त और हत्या करने वालों की तलाश कर रही है। फिलहाल किसने और क्यों हत्या की, अभी यह राज ही बना है। युवक की भी पहचान नहीं हो सकी है। गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश नाले में ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देखी। शव नाले में उतराया हुआ था। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। शव मिलने की सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची। शव को जब नाले से बाहर निकाला तो युवक के सिर और गर्दन में धारदार हथियार से चोट पहुंचाए जाने का निशान मिला। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने मृतक की बेरहमी से हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने युवक की पहचान कराने की ग्रामीणों से कोशिश की। हालांकि शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की भी जांच-पड़ताल की। युवक कौन है, किसने उसकी हत्या की, हत्या का कारण क्या था, यह सब अभी पर्दे के पीछे है। पुलिस तहकीकात कर रही है।