प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉॅ.सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को शहर के चार उपकेंद्रों के औचक निरीक्षण के बाद कमियां मिलने पर फटकार लगाई तो चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना भी की। तेलियरगंज उपकेंद्र में अवर अभियंता की गैरमौजूदगी और गंदगी देखकर बिफरे । गोविंदपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता के पास ही तेलियरगंज उपकेंद्र का भी चार्ज होने की सूचना पर वह गोविंदपुर उपकेंद्र पहुंचे। राज्यमंत्री तोमर ने अवर अभियंता को तेलियरगंज उपकेंद्र पर लाकर गंदगी दिखाई और जवाब तलब किया। इसी क्रम में उन्होंने अधिशासी अभियंता को भी कड़ी फटकार लगाई। इसी क्रम में राज्यमंत्री तोमर को मेयोहाल उपकेंद्र पर व्यवस्था चाक-चौबंद मिली तो उन्होंने उपकेंद्र पर मौजूद अवर अभियंता की सराहना करते हुए दूसरे अधिकारियों को उनसे सीख लेने की सलाह दी। विभाग के समाधान शिविर पहुंचकर उन्होंने वहां का रजिस्टर चेक करके शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फोन लगाकर अधिकारियों के बर्ताव और समस्या के निस्तारण के बारे में जानकारी हासिल की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मीटर संबंधित शिकायत थी, जिसका समाधान कर दिया गया है। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को समाधान सप्ताह शिविर में आने वाले शिकायतकर्ताओं के बैठने तथा पीने के शुद्ध पानी की भी व्यवस्था करने को कहा। मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश के 4600 केंद्रों पर समाधान शिविर लगाए गए हैं, जिसमें तकरीबन 90 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया है।
समय पर बदले जाएं खराब ट्रांसफार्मर
प्रदेश के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉॅ.सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार और खंभों को बदलने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा ताकि 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति हो सके। प्रयागराज दौर पर आए राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में जहां निजीकरण की चर्चा को सिरे से खारिज किया और मौजूदा बिजली व्यवस्था को ही सुदृढ़ बनाए जाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ओर से ऊर्जा के अन्य स्त्रोत (सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी) पर भी लगातार कार्य किया जा रहा है और इसे बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है।
करछना प्रकरण पर भी बोले मंत्री
राज्यमंत्री से करछना में अगस्त महीने में हुए शुभम की करंट लगने से मौत के मामले पर भी सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की गंभीर घटनाओं पर विभाग हमेशा संजीदा रहता है। इस प्रकरण में भी कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग सख्ती से पेश आएगा। फिलहाल जांच कहां तक पहुंची है इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मैं इस प्रकरण के बारे में अधिकारियों से चर्चा करूंगा।