Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : बिल्डिंग की दुसरे मंजिल छज्‍जा गिरने से तीन युवकों दबकर की मौत, आधा दर्जन घायल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह/अनिल कुमार)। प्रयागराज मे मंगलवार की दोपहर में शहर के मुट्ठीगंज मोहल्‍ले के हटिया पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ। यहां स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल का छज्‍जा अचानक भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर तीन युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग के जवान समेत स्थानीय लोग मलबे को हटाने में लगे हैं। आशंका है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

SV News

मंगलवार दोपहर तेज गरज के साथ वर्षा के बीच मुट्ठीगंज मोहल्‍ले में हटिया पुलिस चौके के पास एक पुराने मकान का छज्‍जा गिर गया। छज्‍जा मकान की दूसरी मंजिल से गिरा। अचानक तेज चीख पुकार मच गई। आस पास के घरों से लोग बाहर निकले और हालात का जायजा लेने लगे। जब चीख पुकार की आवाज तेज हुई तो हर कोई मदद के लिए मकान की ओर भागा। आनन-फानन में सूचना पुलिस को भी दी गई और स्थानीय लोग मदद में जुट गए। हालांकि मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए मददगारों में भी डर बना हुआ था। लोगों को डर था कि कहीं पूरा घर न गिर पड़े और मदद के दौरान वह भी घाायल हो जाए। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ तो तीन लोगों को जिंदा हालात में मलबे से बाहर निकाला गया। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन अन्य लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। मौके पर कई थानों की फोर्स समेत हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। डीएम व एसएसपी भी पहुंच गए हैं। वर्षा बंद होने के बाद पूरी सड़क पर भारी भीड़ के कारण जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया की मकान जर्जर स्थिति थी। फिलहाल घटना को लेकर अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने भी बचाव राहत कार्य में मोर्चा संभाल लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad