बरेली (राजेश सिंह)। तीन दिन पहले ही बरेली से हटाए गए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज चार्ज छोड़ने से पहले ताबड़तोड़ ढंग से 74 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर जाने को लेकर गड़बड़ी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं। उच्चाधिकारियों में भी इतने बड़े पैमाने पर तबादलों से बेचैनी का माहौल है। एसएसपी के बोर्ड में शामिल अफसरों के अब तक इन आदेशों पर हस्ताक्षर न करने से इन आरोपों को और हवा मिल रही है। भाजपा नेताओं की नाराजगी के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का डीजीपी मुख्यालय में एसपी स्थापना के पद पर तबादला कर दिया गया था। इसके बाद चार्ज छोड़ने से पहले उन्होंने ताबड़तोड़ ढंग से 74 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर डाले। इन तबादलों पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इनका ब्योरा थानों में वायरलेस के जरिए तो नोट करा दिया गया लेकिन सोमवार तक एक भी पुलिसकर्मी के तबादले का आदेश किसी भी थाने में नहीं पहुंचा। वजह यह बताई जा रही है कि एसएसपी के बोर्ड में शामिल अफसरों ने तबादलों में पारदर्शिता न होने की वजह से अब तक आदेशों पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं।
इन सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले
तत्कालीन एसएसपी ने जाते-जाते जिन सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए, उनमें कोतवाली के एसएसआई वीरेंद्र सिंह का फरीदपुर, दरोगा सौरभ व दीपक कुमार का प्रेमनगर, रामवीर का नवाबगंज, सुभाषचंद्र का बिशारतगंज, मोनिका यादव का सीबीगंज, रणवीर को चौकी प्रभारी बल्लिया, अभिनव मलिक का बहेड़ी, कमरुद्दीन का फतेहगंज पूर्वी, अमित कुमार का मॉडल टाउन चौकी, विजेंद्र सिंह का मीरगंज, किरणपाल का फरीदपुर, विजय सिंह का अलीगंज, विश्वदेव यादव का धौराटांडा, प्रीति का बारादरी, दीपा रानी का कोतवाली, अवधेश का कताई मिल चौकी, सलीम का शेरगढ़, नाहर सिंह का नारायण नगला, मोनिका का सीबीगंज, कृष्णपाल का सीबीगंज, अजय कुमार का मढ़ीनाथ, दिलशाद का बहेड़ी, रेशू मलिक का हाफिजगंज, सतवीर सिंह पुंडीर का चौकी इंचार्ज परसाखेड़ा, अनिल कुमार को मीरगंज से भोजीपुरा, रहमत अली का देवरनिया, जगत सिंह का सीबीगंज, देवेंद्र सिंह का विशारतगंज थाने में ट्रांसफर किया गया है।
लाइन हाजिर दरोगा अफसरों से कर सकते हैं नाइंसाफी की शिकायत
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने उपनिरीक्षक जितेंद्र पाल, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, शोभाराम, सनोज कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार, दिनेश सिंह, नितिन शर्मा, कंचन लता, रजनी, विक्रांत आर्य, प्रवेंद्र पवार, प्रीति देवी, राजबाला यादव, मोहम्मद अब्बास, सनी चौधरी, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, दुष्यंत गोस्वामी, ओमेंद्र सिंह, नौशाद अहमद, बलवान सिंह, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार शर्मा, मोहित चौधरी, प्रदीप कुमार, जितेंद्र तोमर, रामेश्वर सिंह को लाइन हाजिर किया है। महकमे के सूत्रों के मुताबिक ये सभी दरोगा अब अधिकारियों के सामने पेश हो सकते है। सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी भी अपने साथ नाइंसाफी होने की शिकायत करने की तैयारी में हैं।