प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदौ गांव में मंगलवार की रात एक किशोर अपने घर में संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा था। परिवार वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घर वालों ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदौ गांव निवासी लाल बहादुर यादव के दो पुत्रों में से छोटा पुत्र अनुराग यादव (12 ) कल रात में घर के बाहर बने मडई में संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा था। घरवाले उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को का परीक्षण किया शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दिक्षित ने पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर संजीव चौबे का कहना है कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं और ना ही मौत का कारण स्पष्ट हो रहा है।