Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विश्व योग परिषद ने शुरू किया योग का वैचारिक सत्याग्रह

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 20 सितंबर 2022 को विश्व योग परिषद ने वैचारिक सत्याग्रह (आओ योग करें - देश का नवनिर्माण करें) कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ जीनियस पब्लिक स्कूल झलवा हजारों युवाओं के मध्य में हुआ कार्यक्रम उद्घाटन विश्व योग परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष परमहंस योगी राजकुमार महाराज एवं झलवा मंडल के अध्यक्ष अमित ने किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा कि प्रत्येक युवाओं को दैनिक दिनचर्या में पूजन - भजन के साथ योग को शामिल करना चाहिए जिससे कि प्रत्येक भारतीय का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य जी ने योग विषय की जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवाओं से दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आह्वान किया जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होकर देश के उज्वल भविष्य का आधार बन सके। उन्होंने कहा कि आज बढ़ते दैनिक समस्या जैसे स्ट्रेस, डायबिटीज, मोटापा, याददाश्त का कमजोर होना, चिड़चिड़ापन, पेट खराब होना, दिल का मरीज होना इत्यादि समस्या से हम सब को बचना है तो हम सबको योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना ही होगा वरना प्रत्येक नागरिक रोगी हो जाएगा।

SV News

अतिथि के रूप में डॉ वीके मिश्रा (महाप्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने युवाओं को विभिन्न सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कोरोना काल में हुए योग के अविस्मरणीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा मैंने अपने सामने सैकड़ों मरीजों को कोरोना जैसी भयानक महामारी के आगे घुटने टेक दिए उस समय लोगों ने योग के बल पर अपने अंदर एक विशेष प्रकार की एंटीबॉडी को तैयार किया जिसका साक्षात्कार सारी दुनिया ने किया इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनियस पब्लिक स्कूल प्रबंधक विजय शुक्ला, संचालक शिवांश, प्रशिक्षण देवराज, व्यवस्था शुभम एवं संयोजक सत्य प्रकाश ने किया। उपस्थित कार्यकर्ता विपुल गौरव, शिवम, अमित, शुभम, आलोक, अभिषेक, कुणाल, कमलेश जोशी, सत्य प्रकाश, शार्दुल, आकाश पांडे, आनंद, स्नेहिल, अरविंद, ज्ञानेंद्र, सुरेश, शुभम, सत्येंद्र जयसवाल सत्या, ज्वाला, आकाश मिश्रा, प्रांजल, विवेक चरणदास, राजकुमार इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad