Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उरुवा में निपुण भारत के चौथे बैच का हुआ शुभारंभ

SV News

प्रशिक्षण में बीइओ उरुवा ने बताया गणित के जादुई टिक

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक 2 बैच में ले रहे हैं प्रशिक्षण। गुणवत्ता व लक्ष्य प्राप्त करने पर दिया गया बल

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा में कल से चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे बैच का शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा नीरज श्रीवास्तव ने चौथे बैच के प्रथम दिवस गणित के जादुई टिक को बहुत ही अच्छे ढंग से शिक्षकों को समझाया और प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बताते हुए निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों का परिचय कराते हुए सभी अध्यापकों को इस दिशा में क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण बीआरसी उरुवा के सभागार में 2 कमरों में चलाई जा रही है। जिसमें कुल 90 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। कक्ष संख्या एक मे 50 शिक्षक एवं कक्ष संख्या दो में 40 शिक्षकों को सन्दर्भदाताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लॉक के एआरपी सुनील शुक्ला (विज्ञान), राजेश मिश्रा (गणित), प्रीतम दास (सामाजिक विज्ञान), विमलेश यादव (हिंदी) तथा विशेष रूप से आमंत्रित सन्दर्भदाता के रूप में कोरांव ब्लॉक के सन्दर्भदाता गणेश तिवारी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कुल पांच चरणों मे संपन्न होगा। विज्ञान के एआरपी,सन्दर्भदाता सुनील शुक्ला ने निपुण भारत अभियान सीखने के प्रमुख सिद्धांत और उत्साह वर्धन गतिविधियों पर चर्चा की और शिक्षकों को 22 सप्ताह के शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा प्री प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को पढ़ाने का तरीका बताया। जिसमें साप्ताहिक कार्ययोजना, वार्षिक कार्ययोजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य को मार्च 2026 तक सभी बच्चों को प्राप्त कराने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं गणित के एआरपी,सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा ने प्रशिक्षण में निहित तकनीकी पक्ष की चर्चा करते हुए उसके उपयोग,गुणवत्ता संवर्धन व समय के क्रम में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया और गणित ट्रैकर्स के बारीकियों के बारे में शिक्षकों को बताया। एआरपी,सन्दर्भदाता प्रीतम दास, विमलेश यादव व गणेश तिवारी ने निपुण भारत के लक्ष्य को जिले में सर्वप्रथम प्राप्त करने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण के चौथे बैच में कुल 90 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रोहित त्रिपाठी का प्रशिक्षण में पूरा सहयोग रहा। उक्त अवसर पर संतोष पांडेय, अजीत तिवारी, सचिन कुमार, स्वाति द्विवेदी, शिप्रा, अर्जुन सिंह, पूनम दुबे, चंदा द्विवेदी, कमल सिंह, अमरेश पांडेय, ममता शुक्ला, सुनील मिश्रा, शैलेश दुबे, सविता यादव, आशीष रंजन आदि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad