Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

यमुनापार : पंडुवा यमुना पंप कैनाल में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

SV News

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार क्षेत्र के भटपुरा गांव के नहर की पुलिया के पास पक्की नहर में बनी सीढ़ी पर कुछ ग्रामीण प्रातः नित्य क्रिया हेतु जब गये पानी में एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखी। वहीं मोबाइल पड़ा था और चप्पल भी पड़ी दिखी। जिसकी सूचना थाना लालापुर पुलिस को दे दी गई। थानाध्यक्ष शेर सिंह पुलिस टीम सहित पहुंच गए। खोजबीन शुरू हो गई वहां पड़े मोबाइल फोन के जरिए यह जानकारी हुई की ये मोबाइल फोन तो गोइसरा गांव निवासी कुशाग्र (साहबलाल) पिता का नाम रमेश है बढ़ती आसंका के साथ नहर में कूदकर खोजबीन शुरू हो गई लगभग बारह बजे एक किलोमीटर दूर बसहाई गांव के पास नहर की टर्निंग पर युवक का शव मिला जिसे देखकर परिजन तथा रिश्तेदार स्तब्ध और बदहवास हो गये। ये क्या हो गया चेहरे पर ऐसा लग रहा था कि जैसे चोट के निशान हों ब्लड स्पष्ट दिख रहा था जिससे परिजनों को हत्या की आशंका हो रही थी। कुशाग्र उर्फ साहब लाल अपने पिता रमेश की इकलौती संतान था। पिताजी BSF में इंदौर में तैनात हैं कुशाग्र की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी शिक्षा मित्र हैं परिवार का आज इकलौता चिराग बुझने से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है घटना के बारे में थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह ने कहा कि कानूनी विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। प्रारम्भिक स्तर से जांच प्रक्रिया शुरू है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जैसा होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad