मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर मे पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राहुल वर्मा (27) पुत्र शंभू नाथ वर्मा पारिवारिक कलह से परेशान होकर शुक्रवार दोपहर फांसी लगा लिया। जानकारी पर आनन-फानन मे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर युवक को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से परिवार मे अफरा-तफरी का माहौल है।