प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मंडी समिति स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भाई की सेवा में लगी उसकी छोटी बहन को बुधवार आधी रात को एक महिला ने अपहरण करने का प्रयास किया। वह उसे अचेत अवस्था में लेकर जसरा रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने जब देखकर शोर मचाया तो आरोपी महिला वहां से भाग निकली। पीड़िता लोगों की मदद से अस्पताल पहुंची और अपने मां-बाप को आपबीती सुनाई। मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती अपने माता-पिता के साथ यहीं पर रुकी हुई है। बताया कि आधी रात को वह अस्पताल के बाथरूम में गई तो वहां मौजूद एक महिला ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं कि वह स्टेशन कैसे पहुंच गई। मामले की जानकारी परिजनों ने डॉयल 112 में दी। सूचना पर पहुंचे पिकेट के सिपाही जांच पड़ताल कर वहां से लौट आए। युवती का अपहरण किसने और क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।