बारा प्रयागराज (दीपक शुक्ला) थाना बारा पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
बता दें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बारा कमलेश कुमार के नेतृत्व में उo निo कौशलेंद्र बहादुर सिंह, कांo अभिषेक यादव, मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर न्यायालय एवं तृतीय से संबंधित 2 नफर वारंटी बड़कू पुत्र भाई लाल व राम लोटन पुत्र बाउल हरिजन निवासी ग्राम असवा थाना बारा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया।