मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अहिरन का पूरा गांव मे पपीते मे गणेशजी की आकृति व त्रिशूल जैसा फल लगने पर लोग आश्चर्यचकित रह गए। पपीते को देख लोगों मे चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि अहिरन का पूरा गांव के सुरेश यादव के पपीते के पेड़ मे गणेश की आकृति दिखाई देने व त्रिशूल दिखाई देने जैसा फल लग रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार सुबह सुरेश यादव ने पपीता के पेड़ से दो फल तोड़ा तो एक गणेश भगवान की आकृति स्वरुप था और दुसरा त्रिशूल की आकृति स्वरुप जैसा फल था। जिसे देख वह आश्चर्यचकित रह गए।