मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मेजा विधानसभा के तहसील परिसर मे अधिवक्ताओं ने शोक सभा की।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की बीते कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल मे भर्ती थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर देश भर में आग की तरह फैल गई। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित देश के कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया। इसी क्रम मे प्रयागराज के मेजा तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित की। शोक सभा मे अध्यक्ष अधिवक्ता उमाकांत मिश्र, मंत्री दिनेश कुमार द्विवेदी, बैजनाथ यादव, टी एन कुशवाहा, संतोष मिश्रा, अनिल यादव, राजेश गुप्ता, संतोष यादव, राजबहादुर सिंह, देवानंद सिंह, दीपचंद्र यादव (दीपक) सहित कई लोग मौजूद रहे।