मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे सपाइयों ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि सोमवार को सुबह समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। उनके निधन से देश भर में शोक लहर दौड़ गई। मेजा विधानसभा के युवा नेता कृष्णराज यादव (शिवा) के नेतृत्व मे सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च मे सैंकडों सपाइयों ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।