मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा मे कोचिंग के अव्वल छात्र-छात्राओं को चौकी प्रभारी व कोचिंग के डायरेक्टर ने पुरस्कृत किया। बता दें कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिरसा के स्टार कोचिंग क्लासेस मे मां दुर्गा की पूजा कर छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया और चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार व कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर शिवम ने पुरस्कृत किया। चौकी प्रभारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने एवं उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करने से उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक एडवोकेट ओपी सर, जीव विज्ञान के शिक्षक देवेश कुमार सहित कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।