मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के रामनगर मां शीतला धाम मे समाजवादी पार्टी के संरक्षक के स्वास्थ्य लाभ हेतु सपा नेता ने हवन पूजन किया। बता दें कि रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब हो गई। उन्हें दिल्ली मेदांता अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेजा विधानसभा के युवा नेता व समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव नितेश तिवारी ने मेजा के रामनगर मां शीतला माता धाम मे मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन पूजन किया।