मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम मे शनिवार को "हिंदी पखवाड़ा" कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया।कार्यक्रम में केदार रंजन पांडु बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडु ने राजभाषा हिंदी के महत्व के बारे में सबको अवगत कराया एवं सभी कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
लगभग एकमाह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच निबंद लेखन, कविता पाठ, टर्न कोर्ट प्रतियोगता आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सन्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में "मेजा सुमन" (मेजा ऊर्जा निगम की वार्षिक पत्रिका) का उन्नमोचन किया गया।
कार्यक्रम मे पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), अजित बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (संविदा और सामग्री), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), अखिल के पी पट्टनायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और मेजा ऊर्जा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।