खेल बच्चों के दैनिक स्थितियों से जूझने में करता है मदद -गंगाप्रसाद मिश्र
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा में प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र मौजूद रहे।कार्यक्रम।के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा नीरज कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी , सहसंयोजक विवेकानंद पांडे रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने गीता काटकर किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल कल्पना शक्ति को विकसित करता है और यह बच्चों को दैनिक स्थितियों से जूझने में मदद करता है। शारीरिक और क्रियात्मक कौशलों का विकास अभ्यास करने पर निर्भर करता है। खेल ऐसी क्रिया है जो बच्चों को अभ्यास के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि खेल में नफ़रत का कोई स्थान नहीं है और हार-जीत खेल का अटूट हिस्सा है। खेल में कभी भी प्रदर्शन एकसमान नहीं होता, इसलिए किसी एक भी बुरे प्रदर्शन पर हो-हल्ला मचाना ठीक नही होता।उन्होंने कहा कि पथरा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल के साथ दिल जीत लिया। इससे पूर्व बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिसमें प्राथमिक स्तर मेंबालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम सुषमा मेजा प्रथम, द्वितीय मालती तेदुआ कलाऔर तृतीय रोजी मेजा न प्राप्त किया।बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम धीरज, द्वितीय अभिषेक सुनान्दा का पुराऔर तृतीय शरद कुमार तेन्दुआ कला रहे।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथमः- रानी गुनई गहरपुर, द्वितीय सुषमा मेजा द्वितीय और तृतीय राजनन्दनी अमोरा दौड़ 'जूनियर' स्तरबालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम मधुनेवढ़िया ,द्वितीय रागिनीमेजा प्रथम और तृतीय ईशा भइया रही।बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम त्रिवेणी प्रसाद विपरांव,द्वितीय राहुल कुमार विपरांव और तृतीय गोलू'मेजा प्रथम रहे।जूनियर स्तर के बलिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मीना नेवढ़िया द्वितीय ज्योतिमा मेजा द्वितीय और तृतीय फीजा मेजा प्रथम बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम गोलू मेजा प्रथम द्वितीय शिवाकान्त पिपराव और तृतीय शनि नेवढ़िया बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम मधु नेवढ़िया द्वितीय ज्योतिमा पथरा और तृतीय कृष्टी पिपरांव,बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम विकास भइया द्वितीय,संजय यादव गुनई गहरपुर और तृतीय पंकज पिपराव को मिला।संचालन नारायण त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी ,विशिष्ट बीटीसी जिला अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, पीटीआई विवेकानंद पांडे, लक्ष्मीनाथ इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विमल श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, रमाशंकर पांडे, विकास पांडे, संदीप, प्रवीण, मनीष गौड़, भूपेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह ,वीरेंद्र यादव और अनामिका पांडे, इशरत परवीन, रेणु कुशवाहा, मीरा सिंह, बृजेश सिंह, संकुल, बीना की बीके मिश्रा आदि अध्यापक एवं अध्यापिका गण मौजूद रहे।