लखनऊ (दिवाकर सिंह)। शीत ऋतु में प्राय: कोहरे के कारण होने वाली बस दुर्घटनाओं के दृष्टिगत प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम उत्तर - प्रदेश द्वारा निगम की समस्त बसों की हेड लाइट एवं इंडिकेटर मेंऑल वेदर बल्ब लगाने एवं अन्य आवश्यक उपाय किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये। बिदित हो कि आगामी शीत ऋतु एवं कोहरे मे सुरक्षा के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम संजय कुमार द्वारा समस्त बसों की हेडलाइट में ऑल वेदर बल्ब अवश्य लगाये जाने, बसों में पीछे , दोनों साइड में एवं आगे रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जाने, बैक लाईट/ब्रेक लाइट, इंडिकेटर एवं वाईपर क्रियाशील हैं सुनिश्चित करने, स्पीड कंट्रोल डिवाइस व ब्रेक नियमित रूप से चेक किए जाने के निर्देश अधिकारियों को मुख्यालय पर मीटिंग आहूत कर, उपस्थित परिवहन अधिकारियों को दिए गए। उक्त निर्देशों का अनुपालन कर इस आशय का प्रमाण पत्र भी मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।