मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व रक्षामंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा मे मिर्जापुर की गायिका मिश्रा रविता कोयल ने श्रद्धांजलि गीत गाकर सबकी आंखें नम कर दी। जिगना के गायक जयशंकर ने भी श्रद्धांजलि गीत की प्रस्तुति दी। मेजा के कुर्की कला गांव निवासी गायक बलराम ने "अरर मेरी जान मुलायम, देश की शान मुलायम" जैसे श्रद्धांजलि गीत गाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक वीरेन्द्र यादव ने किया।
विधायक मेजा संदीप पटेल ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि "नेताजी" ने डॉ.लोहिया की नीतियों, सिद्धांतों और विचारों पर चलकर उनके सपनों को धरातल पर साकार करने का काम किया। विधायक ने आगे कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने समतामूलक समाज स्थापित कर देश और समाज को नई दिशा देने का काम किया। नेताजी के निधन से समाजवाद का सूर्य अस्त हो गया और देश ने एक महान नेता को खो दिया है।
इस दौरान उपस्थित सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा नेता धर्मराज यादव ने आए हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश यादव, राजू सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, रामजी यादव प्रधान, नितेश तिवारी, फतेहबहादुर, डॉ सत्येन्द्र सिंह, रंगबहादुर सिंह, अधिवक्ता बैजनाथ यादव, अधिवक्ता अनिल यादव, राधेश्याम यादव, शिवपूजन यादव, आकाश मिश्रा, राम कैलाश, भोलानाथ, महेश यादव, महेश कनौजिया, जितेंद्र गौड़, दयाराम, दुर्गेश, विजय बहादुर यादव, विजय बहादुर कुशवाहा सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।