Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘नेता तो बहुत हो सकते हैं लेकिन” नेताजी “केवल मुलायम सिंह थे : नरेन्द्र सिंह

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवाद के पुरोधा, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव जी के प्रति आस्था एवं श्रद्धार्पण हेतु समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह द्वारा शुक्रवार को संगम तट पर शांति पाठ, हवन, भजन एवं सहभोज का आयोजन किया गया।दोपहर बारह बजे से आयोजित कार्यक्रम में जनपद केकई वरिष्ठ समाजवादी नेता, समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार, संत -महात्मा गण एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोंगो ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर अपने चहेते नेता स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर फूल -माला अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति हेतु गायत्री मन्त्र का पाठ,हवन -पूजन एवं भजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

SV News

कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘नेता तो बहुत हो सकते हैं लेकिन” नेताजी “केवल मुलायम सिंह जी थे। किसान परिवार में पैदा होकर डॉ लोहिया के विचारों से न केवल प्रभावित बल्कि ओत प्रोत होकर किसानों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओ, माध्ययवर्गीय एवं सर्व हारा समाज के लिए संघर्ष करने वाले अपने समय के इकलौते नेता थे वो इसलिए उन्हें धरतीपुत्र कहा गया’। नरेन्द्र सिंह ने दुखी मन से यह भी कहा कि आज नेताजी हमारे बीच नहीं हैं हम अपनी आस्था और श्रद्धा उनके प्रति समर्पित करने के लिए यहाँ इकठ्ठा हुए हैं हम सभी के मन में उनके प्रति दुख और संताप है। लेकिन बड़ी बात यह है कि वर्तमान में मुलायम सिंह का संघर्ष और समाजवादी विचारधारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आए हुए संतों का अभिवादन सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने किया।
कार्यक्रम में जगतगुरु आगमाचार्य योगिराज रमेश महाराज, महंत लक्ष्मण दास महाराज, महंत बृज भूषण दास, पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, दान बहादुर मधुर,रविन्द्र यादव एडवोकेट,पूर्व प्रमुख संदीप यादव,देवेंद्र प्रताप सिंह राहुल, शुभम सिंह राना,भोला पाल,अनिल यादव पूर्व प्रमुख, हिंमांशु कुमार सिंह एडवोकेट, डाक्टर सुरेश यादव, संजीव यादव, श्रीमती निशा शुक्ला, श्रीमती पदमा यादव, आकाश सिंह,रविनंदन मिश्रा, विजय बहादुर यादव , आर. के. सरोज,प्रिंस दूबे, पंडित रवि, विनय तिवारी,अरविन्द यादव, रामू माली, पंकज विश्वकर्मा,आशीष त्रिपाठी, प्रसिद्ध भजन गायक अमित मिश्रा ने भजन गाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad