नैनी, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। औद्योगिक पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान व घटना मे प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया है। बता दें कि सोमवार को एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे के नेतृत्व में उ.नि. निखिलेश तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत मु०अ०सं० 293/22 धारा 457/380 भादवि व मु०अ०सं० 224/22 धारा 457/380 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तों उमेश सिंह पुत्र लल्लन सिंह, कुश सिंह पुत्र विनोद सिंह व सिधू सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासीगण ग्राम गोंती थाना औद्योगिक क्षेत्र को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रेमण्ड मोड़ के अंदर वाली रोड से गिरफ्तार कर कब्जे से मु०अ०सं० 293/22 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी के 06 अदद लोहे के स्क्रैप व मु०अ०सं० 293/22 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित लोहे का एक अदद डाई चक व 780 रूपये नकद घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस व हीरो स्पलेण्डर बरामद की गयी। थाना प्रभारी संजीव कुमार चौबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिकि कार्यवाही की गयी।
तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक व सामान बरामद
सोमवार, अक्टूबर 03, 2022
0
Tags