Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुत्र बध से क्रोधातुर रावण ने हनुमान की पूंछ में लगवाई आग, लंका नगरी जलकर हुई खाक

SV News

 मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अशोक वाटिका उजड़ने व पुत्र अक्षय कुमार के बध से क्रोधातुर लंकापति रावण ने ब्रह्मफॉस में बंधे पवनसुत हनुमान की पूछ में आग लगाने का आदेश दिया। पूंछ में प्रज्वलित हुई अग्नि से पवनसुत ने पूरी लंका नगरी को जला कर खाक कर दिया। लंका नगरी को जलता देख निशाचर भयभीत होकर इधर- उधर भागने लगे और पवनसुत हनुमान का सुमिरन करने लगे। रविवार की रात्रि महेवा कलां गांव की रामलीला में लंकादहन की लीला का मंचन किया गया। सीता माता का पता लगाने के लिए हनुमान जी सर्पों की माता सुरसा, राक्षसी सिंघिका व लंकिनी को बल बुद्धि से परास्त कर लंका पहुंचे। भक्त विभीषण से पता- ठिकाना पूछकर अशोक वाटिका पहुंचे पवनपुत्र हनुमान ने माता सीता का आदेश लेकर फल खाया व अशोक वाटिका उजाड़ने लगे। वन रक्षक व अक्षय कुमार के मना करने पर हनुमान जी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। निशाचरों का नाश होने पर पूरा पंडाल जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे से गूंज उठा। हनुमान के रूप में संदीप मिश्र,राम मानस मिश्र,लक्ष्मण पीयूष पांडेय,सीता आदर्श केशरवानी, सुग्रीव अनुज वैश्य,बाली अरुण वैश्य, अगंद सिदार्थ पांडेय, जामवंत गुलाब पांडेय, रावण अश्वनी श्रीवास्तव, मेघनाथ अजय पांडेय का अभिनय काफी सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad