प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करमा मे कुएं में गिरे पिता को बचाने के लिए उसके पुत्र ने छलांग लगा दी। हालांकि वह पिता को तो नहीं बचा सका और खुद भी मौत के मुंह में समा गया। उन दोनों को बचाने के प्रयास में एक अन्य युवक भी कुएं में कूदा। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, अस्पताल में भर्ती है। हादसा यमुनापार इलाके के घूरपुर में करमा क्षेत्र का है। एक साथ दो मौतों से परिवार के लोग तो बेसुध हैं ही, गांव में भी मातम पसर गया है। यमुनापार के घूरपुर थाना क्षेत्र में करमा पुलिस चौकी इलाके में हादसा सोमवार की देर रात का है। करमा इलाके के पश्चिमी चकिया करमा गांव में 50 वर्षीय चंदन कुमार भारतीय परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि सोमवार पारिवारिक कलह से ऊबकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। चंदन कुमार भारतीय सोमवार की देर रात दौड़ते हुए घर से निकलकर कुएं तक पहुंच गए। यह देख चंदन का पुत्र 22 वर्षीय आशीष कुमार भी पीछे दौड़ा। जब तक वह कुएं के निकट पहुंचता और उन्हें पकड़ पाता, चंदन कुएं में कूद गए। यह देख आनन-फानन में आशीष पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। इसी बीच शोर-शराबा मचने पर परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों की कुएं के पास भीड़ जुट गई। पट्टीदार ननकू का 35 वर्षीय पुत्र रामा पिता-पुत्र को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों को कुएं में से निकालने का प्रयास करने लगे। कुछ ही देर में घूरपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। तत्काल एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम ने कुएं में से मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। चंदन कुमार भारतीय और उसके पुत्र आशीष कुमार की मौत हो चुकी थी जबकि रामा गंभीर रूप से जख्मी था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के दो सदस्यों की मौत से स्वजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहा है। वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीण भी गमगीन हैं। पुलिस परिवार के लोगों से हादसे का कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है।
सीओ करछना अजीत सिंह चौहान का कहना है कि घरेलू विवाद को लेकर घटना हुई है। घूरपुर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।