Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : अंतर्जनपदीय बाइक चोरों का पर्दाफाश, पिता-पुत्र चोरी की बाइकों को रखते थे गिरवी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर में अतरसुइया पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का राजफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें फरार पिता-पुत्र की गैंग में क्या भूमिका थी, यह साफ हो गया। पता चला कि पिता-पुत्र मिलकर चोरी की बाइकों को ग्रामीण इलाकों में गिरवी रखते थे। बाइक गिरवी रखने वाले से रुपये भी अधिक नहीं लेते थे। 10-20 हजार रुपये में बाइकों को यह कहकर रखा जाता था कि एक माह के भीतर रुपये देकर बाइक ले जाएंगे। हालांकि वह फिर वापस नहीं लौटते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरों के गैंग के सरगना गुड्डू निषाद निवासी कटइया, सरायअकिल जनपद कौशांबी का मामा राजकुमार ही पूरी साजिश रचता था। रेलवे स्टेशनों के बाहर बाइक खड़ी करने वालों पर वह नजर रखता था। अपने भांजे गुड्डू व गैंग के अन्य सदस्‍यों को बाइकों को गायब करने के लिए इशारा करता था। इस दौरान अगर बाइक का मालिक लौटता तो वह इशारा करके गुर्गाें को हटा देता था। चोरी करने के करीब 10 मिनट के भीतर बाइकों को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। यही नहीं बाइकों को चोरी करने के बाद मुख्य रास्ते को यह छोड़ देते थे। गलियों से होकर अपने ठिकाने पर पहुंचते थे। 
प्रयागराज शहर के मीरापुर गोल चौराहे के पास रविवार को अतरसुइया थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, एसआइ अर्चना चौबे, अरविंद कुमार आदि वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का राजफाश हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में गैंग का सरगना गुड्डू निषाद निवासी कटइया, सरायअकिल, कौशांबी, संजय निवासी कटइया, सरायअकिल, कौशांबी, सोनू निषाद निवासी मदारीपुर, करेली, बब्ली निवासी आदमपुर मदारीपुर, करेली शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad