मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नगर पंचायत चुनाव और सरदार पटेल जयंती को लेकर सीओ मेजा और इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में पुलिस ने भारतगंज कस्बे में पैदल भ्रमण किया।
सोमवार सायं नगर पंचायत चुनाव और सरदार पटेल जयंती को लेकर सीओ मेजा विमल किशोर मिश्रा और नवागंतुक इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में मांडा थाने, भारतगंज चौकी और दिघिया चौकी की पुलिस ने भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया । पैदल गश्त में थाने के एसएसआई राम केवल यादव, चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह, प्रभारी चौकी इंचार्ज दिघिया गुरु प्रसाद प्रजापति सहित तमाम दरोगा, सिपाही व महिला पुलिस कर्मी रहे । भारतगंज बस अड्डा से शुक्रवारी बाजार, कटरा, गोला बाजार, रामलीला तिराह, मंगलवारी बाजार, जुबेर नगर आदि मोहल्लों में पुलिस ने पैदल भ्रमण किया।