प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत का प्रयागराज में 12 दिवसीय प्रवास पूरा हो गया। आरएसएस प्रमुख शनिवार को संगम नगरी से विदा हो गए हैं। गौहनिया से सड़क मार्ग से होते हुए वह एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह इंदौर के लिए फ्लाइट से रवाना हो गए।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तो प्रयागराज से विदा हो गए लेकिन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, भय्या जी जोशी, सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, मुकुंद सीआर, मनमोहन वैद्य, कृष्ण गोपाल, रामदत्त चक्रधर अभी शहर में ही मौजूद हैं। वह यमुनापार के नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र में बैठक करेंगे।
इन विशिष्टजनों की आयोजित होने वाली बैठक में शीर्ष पदाधिकारियों के आगामी प्रवास व आयोजनों की तैयारियों पर विमर्श होगा। यह भी तय किया जाएगा कि इन आयाेजनों में किन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। विशेष रूप से प्रशिक्षण शिविर और मार्च में होने वाली प्रतिनिधि सभा में उठने वाले मुद्दों और उनसे संबंधित जुटाए जाने वाले आंकड़ों आदि पर यह बैठक केंद्रित रहेगी।
उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में सभी अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में गौहनिया के वात्सल्य परिसर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई थी। इसमें शामिल होकर वे संगम नगरी से विदा हो चुके हैं। देशभर से जुटे क्षेत्र प्रचारक व प्रांत प्रचारक भी संघ प्रमुख से मार्गदर्शन लेकर अपने अपने क्षेत्र में जा चुके हैं। जल्द ही सभी अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देंगे।