मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
श्री रामलीला समिति मेजा खास के तत्वावधान में चल रही रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन रामलीला मंच पर भगवान राम जन्म, रावण जन्म की लीला का मनमोहक मंचन हुआ। राजा दशरथ के राज भवन में मां कौशल्या ने भगवान राम के जन्म के साथ भरत, लक्ष्मण और शत्रुधन सहित चारों भाईयों के जन्म की लीला का मंचन हुआ, बधाईयां गाई गई, तो दर्शकों की चारों तरफ से तालियों की गणगड़ाहट के साथ जय श्री राम के गगन भेदी जयकारे के साथ पंडाल गूंज उठा।दूसरी तरफ रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के जन्म का सुंदर मय मंचन हुआ।रावण ने ब्रह्मा को प्रसन्न कर वानर और मनुष्य को छोड़कर किसी से न मरे।वरदान मांगा तो कुंभकर्ण ने छः महीने सोने और एक दिन जगाने का वरदान मांगा।विभीषण ने रामनाम की भक्ति का वरदान मांगा।
देर रात तक दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया। सह डायरेक्टर संजीव सिंह ने बताया कि आज मुनि आगमन,मारीच सुबाहु दरबार और तड़का वध की लीला का सजीव मंचन होगा।इस दौरान कमेटी अध्यक्ष अमित यादव,डायरेक्टर लालजी मिश्र, आय व्यय निरीक्षक तौलन प्रसाद,उपाध्यक्ष राहुल मिश्र,सह डायरेक्टर संजीव सिंह,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव,सुधीर गुप्ता,कैलाश शर्मा,नरेंद्र सिंह,सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।