नैनी, प्रयागराज (सत्यम जायसवाल)। नव दुर्गा पूजनासाव में मेवा लाल की बगिया में चल रहे दुर्गा पूजा पंडाल पूजा करने के लिए आए, नव प्रयाग मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष व कमेटी के महासचिव प्रमोद मिश्रा पत्नी सहित पूजा अर्चना की और माता रानी की झांकी का भी आयोजन कराया। उपस्थित लोगों ने माता रानी का जयकारा लगाया। पांव धोकर कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया। मिश्रा जी ने कहा की उक्त कार्यक्रम बिना बिघ्न के हरसाल होगा। उक्त अवसर पर दिवाकर दिवेदी, प्रदेश सचिव नितिन शुक्ला, मंडल सचिव सौरभ मिश्रा, योगेश द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।