मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के लोहारी गांव में खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। मिली जानकारी के अनुसार उपरौड़ा लोहारी गांव निवासी अमृतलाल तिवारी के खेत में कटाई के दौरान जब ग्रामीणों ने अजगर देखा तो हड़कंप मच गया।
अजगर निकलने की बात पर गांव में हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी वन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, वन दरोगा विपिन सिंह साथी कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए अजगर को अपने साथ ले गए। अजगर की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट बताया गया जो लगभग 20 ग्राम का था।