प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में अयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। शाइस्ता ने सीएम को लिखा खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रदेश में बहुत विकास किया है। वह अच्छा काम कर रहे हैं। पूर्व सांसद की पत्नी से सीएम को इंसाफ पसंद बताते हुए अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाई है। पत्रकार वार्ता में शाइस्ता ने पुलिस के आला अफसरों पर गंभीर आरोप भी लगाए और कहा कि ये लोग अपराधियों को बैठाकर कॉफी पिलाते हैं। कुछ दिन पूर्व अतीक ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।