मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के कोटहा गांव मे लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी की गई है। युवक द्वारा रुपए मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव निवासी हीरामनी वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन हेतु आवेदन किया था। पीड़ित का आरोप है कि आवेदन के बाद गांव के ही इरफान अली पुत्र अली हसन उर्फ जोगी ने उसके घर आकर कहा कि मुझे 25 हजार रुपए दे दो मैं तुम्हारा लोन पास करवा दूंगा। युवक ने 20 सितंबर 2020 को 25 हजार रुपए दे दिए। इरफान ने कहा कि तुम्हारा लोन दो माह मे पास करवा दूंगा। पैसा देने के बाद वह बार-बार इरफान के घर जाता रहा किन्तु इरफान हीला हवाली करता रहा। इरफान ने न तो उसका पैसा दिया और न ही उसका लोन पास हुआ। 23 सितंबर 2022 को युवक पैसा मांगने गया तो इरफान उसके घर आया और गाली गुप्ता देते हुये कहा कि धरकार साले अब यदि पैसा मांगा तो तुम्हे जान से मारकर ही दम लूंगा। पैसा लेने वाले ने कहा दो दिन मे मै सौदिया चला जाऊंगा। तुमको जो करना है करो। पीड़ित ने मेजारोड पुलिस चौकी व मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।