प्रयागराज (राजेश सिंह): देव दीपावली पर्व पर संगम और अन्य घाट 11 लाख दीयों से जगमगाएंगे। घाटों में सैण्डआर्ट, सेल्फी, लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने आज संगम क्षेत्र में पहुंचकर देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने संगम सहित अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टायलेट, पीने के पानी तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था को देखा।
उन्होंने पुलिस विभाग को संगम क्षेत्र में देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर लोगो के आने एवं जाने वाले मार्गों की तथा पार्किंग की व्यवस्था को भी परखा।
जनरेटर, लाइटिंग एवं सजावट से सम्बंधित आज पूरे किए रहे थे।
पीडब्लूडी ने मार्गों को व्यवस्थित किया है। गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ जल पुलिस, गोताखोर की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को वहां पर हेल्थ कैम्प एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।