प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज मे यातायात माह का समापन एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश व एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने इस मौके पर यातायात कर्मियों, उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स व नुक्कड़ नाटक के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया और उनके कार्यों की प्रशंसा भी की।
बता दें कि पिछले एक माह से जनपद में यातायात माह मनाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान जगह-जगह रैलियां निकालकर, स्कूलों व कालेजों मे यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को यातायात के नियमों को बताने के साथ साथ उनको जागरुक भी कर रहे थे। बुधवार को प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन मे यातायात माह का समापन था। प्रयागराज मे एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने यातायात माह का समापन किया। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में यातायात माह 2022 के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स व नुक्कड़ नाटक के लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीजी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा, सीओ करछना अजीत सिंह चौहान सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।