मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील मे बुधवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मेजा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र दुबे व मंत्री चन्द्रमणि शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया। सांसद ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन मे बेहतर समन्वय बनाए रखने की जरूरत है। वादकारियों को न्याय के लिए बार बार न्यायालय का चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सभी को पूरी तरह से गंभीर रहना होगा। मेजा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र दुबे ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी के साथ करेेंगे।
अधिवक्ताओं को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिवक्ताओं को उनका अधिकार दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मंत्री चन्द्रमणि शुक्ला ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता उमाकांत मिश्र, अरुण कुमार तिवारी, जटाशंकर शुक्ला, उमाकांत मिश्र, दिनेश चंद्र दुबे, मुनेश्वर प्रसाद शुक्ल, कुशल चंद्र द्विवेदी, अनिल कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता राजू पाण्डेय, कामेश्वर पटेल, अनिल यादव, दीपचन्द्र यादव, संतोष कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।