नैनी, प्रयागराज (गजेन्द्र प्रताप सिंह)। गुरुद्वारा संगत द्वारा भोर में पिछले कई दिनों से प्रभात फेरी नगर भ्रमण कर गुरुवाणी की अमृत वर्षा द्वारा श्रद्धालु गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर गुरुद्वारा पहुंचे तत्पश्चात पंक्तिबद्ध बैठकर शब्द- कीर्तन उपरांत अखंड पाठ आरंभ हुए।
सरदार पतविंदर सिंह ने समस्त नगर वासियों से अपील की है की नैनी स्थित गुरुद्वारे में गुरु पर्व के प्रकाश उत्सव के विभिन्न धार्मिक आयोजन में तन मन धन से बढ़-चढ़कर सेवा कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन सफल करेंlसरदार पतविंदर सिंह ने हाथ जोड़कर आग्रह किया है कि सभी धार्मिक आयोजनों में समय का विशेष ध्यान रखकर समय से पहुंचे जिससे गुरु की वाणी का पूरा सिमरन कर सकेंl
इस दौरान सुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, शिव शंकर दीक्षित, राजू चड्ढा, वरयामसिंह, चरनजीत सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, सरदार पतविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे।