Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नेत्र रोगों को लेकर लापरवाही ना बरतें: डॉ०राम सिंह

SV news

करछना, प्रयागराज (गजेन्द्र प्रताप सिंह)। समय-समय पर आंखों में होने वाली दिक्कत को नजर अंदाज ना करें। यही दिक्कत है आगे चलकर तकलीफ देह हो जाती है और कभी-कभी हम अपना नेत्र खो बैठते हैं। खेती किसानी के काम के बाद खासतौर से किसान भाई साफ पानी से कम से कम दो-तीन बार अपनी आंख को धोंएंऔर कोई भी तकलीफ होने पर योग्य चिकित्सक से परामर्श लें। यह बातें जनहित अस्पताल परिसर रामपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के मौके पर श्री हरी नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राम सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि प्राय गांव देहात में महिलाएं और खेती किसानी का काम करने वाले लोग

आंखों के प्रति लापरवाही बरतते हैं जिससे आगे चलकर तरह तरह के रोगों के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान शिविर में आए 110 मरीजों का परीक्षण किया गया जिन्हें तरह तरह के सुझाव देते हुए दवाइयां भी वितरित की गई। मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 29 नेत्र रोगियों को चयनित किया गया,जिनका ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल की अधीक्षिका डॉ.व्यंजना पांडेय ने इस मौके पर मौजूद नेत्र चिकित्सकों के प्रति स्वागत आभार प्रकट किया। शिविर के दौरान विजयपाल,मनोज दुबे,अनूप शुक्ला,अतुल तिवारी,अखिलेश,पिंटू गुप्ता,सुधीर सिंह,क्षमा तिवारी,सविता समेत अस्पताल कर्मीऔर बड़ी संख्या में नेत्र रोगी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad