मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के बिरतिया मैदनिया गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित टेलर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को हास्पिटल भेजा गया।
बता दें कि बीती रात भटौती क्रसर प्लांट से डस्ट लादकर एक टेलर मेजा रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही बिरतिया गांव के समीप पहुंचा था की सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर बीच रास्ते पर पलट गया, जिससे पूरा रास्ता बंद हों गया।
स्थानीय लोगों की मदद से चालक को हास्पिटल भेजा गया। लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में चूर था जिसके कारण यह घटना घटित हुई। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।