घटना मानस गेस्ट हाउस मेजारोड का
मेजारोड, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। रविवार देर रात मानस गेस्ट हाउस मेजारोड में किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्राधिकार को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई किन्नर चुटहिल हो गये। एक पक्ष दूसरे पक्ष के मखिलाफ पुलिस चौकी पहुंच गया तो वहीं सूचना पाकर किन्नर अखाड़ा की टीना मां भी अपने अनुयायियों के साथ मेजारोड पहुंच गई।
बताया जाता है कि किन्नर अखाड़ा और ललाइन गुट के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर काफी समय से खींचतान चल रहा है। ऐसे में किन्नर अखाड़ा के किन्नर रविवार को मेजारोड स्थित मानस गेस्ट हाउस में पहुंच एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। क्षेत्राधिकार का उल्लघंन का आरोप लगाते हुए ललाइन गुट मौके पर पहुंच मारपीट करने लगी। मारपीट के दौरान सारिका सहित आधा दर्जन से अधिक किन्नर अखाड़ा के लोग गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। सारिका को सीएचसी मेजा में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सोमवार सुबह से सूचना पाकर किन्नर अखाड़ा की कौशल्या नंद गिरी, टीना मां अपने अनुयायियों के साथ मेजारोड पहुंच मारपीट और छिनैती की तहरीर दी। इससे पहले किन्नर अखाड़ा ने लाइन गुट से समझौते का प्रयास करते हुए अपने गुट में शामिल होने का प्रस्ताव भी रखा।
इसमे सारिका को गम्भीर चोट आई है। सोमवार सुबह चुटहिल किन्नरों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इलाकाई मेजारोड पुलिस चौकी पर दोनों पक्ष का जमावड़ा हुआ।परी अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि राधा टीम के लोग संगठन द्वारा तय किए गए क्षेत्राधिकार को नहीं मानते हैं और बार बार मारपीट करते है। सारिका की तहरीर पर मेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।