मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गोसौरा कला (मटिही) स्थित एक घर में छोटे बच्ची को अज्ञात नकाबपोश (हेलमेट लगाए) हुए बदमाश ने पूरे घर को ही खंगाल डाला। पीड़ित की शिकायत पर चौकी प्रभारी के साथ गया हमराह सिपाही पीड़ित को ही उल्टा धमकाने लगा जिससे पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गोसौरा कला मटिही मेरा निवासी ओम प्रकाश पटेल पुत्र गुरु प्रसाद पटेल सिंचाई हेतु खेत में गए हुए थे। घर में अकेली उनकी 12 वर्षीय पुत्री संध्या पटेल बर्तन साफ कर रही थी। तभी एक बाइक सवार उतरा और हेलमेट लगाए हुए घर पर दश्तक देते हुए छात्रवृत्ति आने के संबंध में बात करते हुए कुछ जरूरी कागजात मांगने लगा। जिस पर बच्ची ने कहा कि हम आपको नहीं पहंचानते पिताजी आएंगे तो बात कर लीजिएगा। जिसके बाद उक्त बदमाश ने बच्ची को डराते-धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, जिससे बच्ची डरी सहमी घर के अंदर चली गई तो, नकाबपोश भी अंदर चला गया। नकाबपोश किशोरी से अलमारी की चाभी लेकर उसमें रखे लगभग सात लाख के जेवरात सहित 37 हजार रुपए नगद रुपए उड़ा ले गया। कुछ देर बाद ओमप्रकाश के आ जाने पर वह आप बीती बताने लगी। जिसकी सूचना ओमप्रकाश ने डायल 112 को दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस कर्मी घर का मुआयना कर वापस चले गए। जिसके बाद पीड़ित ने सिरसा पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर अपने एक हमराही के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी जगदीश कुमार ने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों का बयान लेकर चले गए।
पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ आए एक सिपाही ने बदसलूकी से बात करते हुए परिवार को ही धमकाया। यही नहीं चौकी प्रभारी घर के अंदर तहकीकात करने का प्रयास भी नहीं किया। प्रभारी के साथ आए सिपाही ने परिजनों को यह कहते हुए धमकाया कि यह बच्ची का मामला है। अभी कॉल डिटेल अगर निकलवा दूंगा तो स्वयं ही फंस जाओगे। सिपाही के इस बेतुके बयानबाजी से पीड़ित परिवार दहशत में हैं। पीड़ित परिवार पुलिस कप्तान सहित मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने का मन बनाया है।