मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन लगभग 24 महीने के बाद जब शुरू हुआ तो लोगों को उम्मीद जगी कि एक बार फिर उनकी दुकानें गुलजार हो जाएंगी और उनकी आजीविका एक बार फिर से पटरी पर लौट आएगी लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा।
बता दें कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर निवास करने वाले लोगों की आजीविका स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों से होती है। लेकिन कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन ठप हो गया जिसके चलते स्टेशन के बाहर निवास करने वाले दुकानदारों की आजीविका ठप हो गई थी। वही ट्रेनो का संचालन शुरू होने के बाद एक बार फिर लोगों को उम्मीद जगी की उनकी आजीविका पटरी पर लौट आएगी। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा ट्रेनो का संचालन शुरू हो गया लेकिन स्टेशन गुलजार नहीं हो सके जिसके चलते लोगों की आजीविका चल पाना मुश्किल हो रहा है।