मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विद्युत संविदा कर्मी ही अब विद्युत विभाग को रोज लगा रहे हजारों रुपए का चूना। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन संविदाकर्मी अपने को विद्युत विभाग का जेई और कर्मचारी बताकर ग्रामीणों से अवैध धन उगाही कर रहे हैं। जब ग्रामीण उपभोक्ता पता करता है तो पता चलता है कि संविदाकर्मी अधिकारी बनकर धन उगाही कर रहे हैं। जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत भी बताया जा रहा है। समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो विद्युत विभाग को संविदा कर्मी लंबा चूना लगा सकते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर रीडर भी ग्रामीण क्षेत्र में निकलकर धनउगाई कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
अब संविदा कर्मी ही विद्युत विभाग को लगा रहे हैं चूना
रविवार, नवंबर 27, 2022
0
Tags