मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों का गिरोह ने एक बार फिर एक युवक को निशाना बनाया है।
बता दें कि कोटहा गांव निवासी गुलाम काजी मेजारोड बाजार स्थित मंगलम फर्नीचर की दुकान पर काम करता है रविवार दोपहर उसकी दुकान पर एक युवक आया और इमरजेंसी में युवक से फोन मांग कर बात की बात कही इस दौरान जब गुलाम काजी काम में व्यस्त हो तभी मौका देख टप्पेबाज उसका मोबाइल लेकर चंपत हो गया जब तक युवक पीछे मुड़ता तब तक टप्पे बाज रफूचक्कर हो चुका था। देखा जाए तो मेजा क्षेत्र में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय है जो लगातार टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।