प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर में सिविल लाइन स्थित पैराडाइज बेकरी, पेस्टी और आइसक्रीम की दुकान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा परिसर में पैराडाइज नाम से केक, पेस्ट्री और आइसक्रीम की दुकान है। दुकान सागर रत्ना रेस्टोरेंट के मालिक सुनील बादवानी की बताई गई है। शनिवार की रात कर्मचारी दुकान बंद करके अपने अपने घर चले गए। रात करीब एक बजे अचानक दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। यह देख वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आनन-फानन में एक और दमकल वाहन को बुलाया गया, जिसकी मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल फौरी तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।
उधर शनिवार रात ही म्योर रोड राजापुर में एक गुमटी में भी आग लग गई। अग्निशमन कर्मियो ने किसी तरह आग को बुझाया।