मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत सोरांव गांव के रेलवे स्टेशन मोहल्ले में घर के दरवाजे पर खड़े ई रिक्शा को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया।
बता दें कि मेजा रोड रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी राहुल कुमार अपनी आजीविका चलाने के लिए ई रिक्शा चलाता है रोज की तरह ही वह शनिवार शाम ई रिक्शा अपने घर के बाहर खड़ा कर सो गया। देर रात्रि ई रिक्शा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया राहुल ने जब खिड़की से देखा तो उसका रिक्शा जल रहा था। आनन-फानन में वह पानी डालकर जब तक आग बुझाता तब तक ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा जल चुका था। अज्ञात लोगों के द्वारा किया गया यह कार्य लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है दो दिन पूर्व उसके चाचा के ई रिक्शा में आग लगाई गई थी। भुक्तभोगी ने आरोपियों के खिलाफ चौकी पर तहरीर देने की बात कही है।