प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर (CP) की नियुक्ति कर दी गई। सोमवार देर रात जारी आइपीएस ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश में आइजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है। उन्हें बरेली के आइजी पद से प्रयागराज में कमिश्नर की अहम जिम्मेदारी भरे पद पर भेजा गया है। साथ ही प्रयागराज के आइजी डा. राकेश कुमार सिंह का ट्रांसफर बरेली आइजी पद पर किया गया और उनकी जगह पर लखनऊ के एसएसएफ से आइपीएस चंद्रप्रकाश द्वितीय को लाया गया है।
और शैलेश पांडेय मथुरा के कप्तान, जल्द आपरेशन होगा कमिश्नरेट सिस्टम
इस तबादला आदेश के जरिए अब तक प्रयागराज के एसएसपी रहे शैलेश पांडेय को मथुरा में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस आदेश के साथ ही प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। सीपी यानी कमिश्नर आफ पुलिस की नियुक्ति कर दी गई और अब अगले कुछ दिनों में बाकी पदों पर भी तैनाती कर दी गई है जिसके बाद प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर सिस्टम आपरेशनल हो जाएगा।
पहले भी प्रयागराज के आइजी पद पर रहे रमित शर्मा
रमित शर्मा पहले भी प्रयागराज के आइजी पद पर रहे हैं। 2018 में वह यहां आइजी रेंज प्रयागराज रहे हैं। आइपीएस रमित शर्मा को एक ईमानदार, कर्मठ और तेजर्तरार पुलिस अधिकारी माना जाता है।