मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लूतर गांव के लवलेश पाल अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था जैसे ही दोनों बाइक सवार कोहडार मार्ग से आगे बढ़े सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मेजारोड चौकी के उपनिरीक्षक इश्तियाक अंसारी मौके पर पहुंच दोनों घायलों को हॉस्पिटल भेजते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।