मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा मे अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं ने प्रदर्शन किया और एसडीएम मेजा को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि बुधवार को मेजा तहसील मुख्यालय पर आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आशा बहुओं की मांग थी कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित कोविड प्रोत्साहन राशि 19 माह के बकाए का भुगतान करो, रूबैला खसरा सर्वे का पांच सौ रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान करो। इस दौरान आशा बहुओं ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।